#FarmersMovement #kisanAndolan #AgricultureBill
Farm Laws के खिलाफ Farmers के Movement के आज One Year Complete हो गए हैं। Movement के एक साल पूरे होने पर देशभर से Farmer Delhi Border पर बड़ी तादाद में पहुंचे हैं। Farmers Leaders ने साफ कर दिया है कि उनकी 6 में से केवल 1 मांग मानी गई है। जब तक हर मांग नहीं मान ली जाती, तब तक Kisan Andolan जारी रहेगा। Singhu Border पर किसान जीत का जश्न मना रहे हैं। तीनों कृषि कानूनों की वापसी को किसान आधी जीत बता रहे हैं।